महोत्सव के नाम पर ठगी करने वाला ‘नटवरलाल गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने बिहार के गोपालगंज कुचायकोट में महोत्सव कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपित अनुज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। शहर के एक होटल में लेनदेन के विवाद के बाद अनुज ने खुद ही पुलिस को मदद में बुलाया था। जांच में मामला सामने आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोपालपुर बिहार निवासी अनुज को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने एक कार मालिक के दोस्त आजाद नगर निवासी विक्की जायसवाल की तहरीर पर केस दर्ज किया है।
सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि अनुज कुमार ओझा अलग-अलग जगहों पर इवेंट कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। वर्तमान में वह कुचायकोट महोत्सव के नाम पर लोगों को ठगने की तैयारी में था। उसने बॉलीवुड व भोजपुरी कलाकारों को झांसे में लेकर महोत्सव में आने का वीडियो भी बनवा लिया था। वीडियो को उसने फेसबुक पर भी डाला था। सोशल मीडिया पर कलाकारों का वीडियो देख गोरखपुर महोत्सव के आयोजक समिति से जुड़े लोग भी झांसे में आ गए और उन्होंने कुचायकोट महोत्सव में पैसा लगाने के लिए अनुज से संपर्क किया।
विक्की के दोस्त पटना के गोसाईटोला निवासी कपिल राय की गाड़ी बुक कर 13 जनवरी को प्राइवेट गनर के साथ उन्हीं लोगों से मिलने के लिए अनुज गोरखपुर पहुंचा। वह शहर के एक होटल में रह रहा था। सोमवार को होटल वालों के रुपये मांगने पर उसने पुलिस को फोन कर खुद को बंधक बनाए जाने की सूचना दी।
रुपये नहीं देने पर सुरक्षाकर्मियों ने ले लिया मोबाइल
कैंट थाने में बंद अनुज कुमार ओझा ने पुलिस को बताया कि उसने दो प्राइवेट गनर रखा हुआ था। वह कुछ दिन से अपने रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं दे पाने पर वह उसका कीमती मोबाइल फोन उठा ले गए।